Ujjain Rape Case : उज्जैन दुष्कर्म मामले का आरोपी भागने की कोशिश में घायल!   

इस वारदात में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई!

1010

Ujjain Rape Case : उज्जैन दुष्कर्म मामले का आरोपी भागने की कोशिश में घायल!   

Ujjain : उज्जैन में नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर मामले में एक संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम भरत सोनी है, जो नानाखेड़ा क्षेत्र में ऑटो चलाता है। पीड़िता सोमवार को उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी।

बताया गया कि पुलिस आरोपी को लेकर जीवनखेड़ी क्षेत्र में घटनास्थल देखने पहुंची थी। लेकिन, आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की और दीवार से टकरा गया। पुलिस मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हो गया। इस वारदात में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि अपराध के घटनाक्रम को फिर से बनाने और बच्ची के कपड़े जब्ती के लिए मौके पर गए थे। मौका देखते ही भरत सोनी ने भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने इसका पीछा किया और उसे पकड़ा। पकड़ने के दौरान यह सीमेंट की सड़क से टकराया जिस दौरान इसके पांव और हाथ में चोट आई हैं। पुलिस अधिकारी भी चोटिल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई करेंगे।

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि घटना के दिन और स्थल के हमारे पास टेक्निकल साक्ष्य हैं। बच्ची ने जिन लोगों से मदद और संपर्क किया उनसे हमने विस्तृत कथन लिए हैं और यह सब हमारी विवेचना के भाग होंगे और अभियोजन में मदद करेंगे। उज्जैन की जनता के लिए नरेटिव फैलाने की कोशिश की जिसमें बताया गया कि लोगों ने बच्ची की मदद नहीं की। हमने जांच की तो पता चला कि मोहल्ले के लोगों ने आर्थिक मदद की थी। किसी ने 50 तो किसी ने 100 रुपए दिए थे. इससे अच्छा हो सकता था लेकिन उज्जैन के सभी जागरूक लोगों का आभार व्यक्त करते।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और रेप का अपराध दर्ज किया है. उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा. सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ के दौरान घटनास्थल और अन्य तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। इस पूरे मामले में एक अन्य युवक के खिलाफ भी साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज किया गया है।

पीड़िता को उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी. उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्रारंभिक चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई कि उसके साथ रेप किया गया है. पुलिस ने इससे पहले पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था। घटना की आगे की जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के माध्यम से की जा रही है।

पीड़िता बच्ची सदमें में

एनसीपीसीआर की सदस्य दिव्या गुप्ता ने ने पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बच्ची ठीक हो रही है और रिकवर कर रही है। घटना में लिप्त आरोपियों को उज्जैन पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ जारी है। बच्ची अभी भावनात्मक रूप से सदमे में है। वह किसी से बात नहीं कर रही अंजान चेहरे को देखकर घबरा रही है और उसे हटाने के लिए कह रही है। वह भावनात्मक रूप से सदमे में है।