Ukraine Attacks on Russia : यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रूसी परमाणु बमवर्षकों के प्रमुख एयरबेस पर बड़ा विस्फोट!

350
Ukraine Attacks on Russia

Ukraine Attacks on Russia : यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद रूसी परमाणु बमवर्षकों के प्रमुख एयरबेस पर बड़ा विस्फोट!

स्टेट हेड विक्रम सेन का विश्लेषण

Kyiv : यूक्रेन ने रूस के अंदर सोवियत काल के एंगेल्स एयरफील्ड पर भारी हमला किया, जिसमें रूस के कई परमाणु-सक्षम भारी बमवर्षक और क्रूज मिसाइलों के भंडार हैं। इस हमले से एक बड़ा विस्फोट हुआ जिससे बड़े क्षेत्र में आग लग गई। यह मॉस्को से लगभग 450 मील दूर है। रूस के आक्रमण के तीन वर्षों में यूक्रेन ने बार-बार एंगेल्स बेस पर हमला करने की कोशिश की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने रूसी क्षेत्रों में 132 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया

यह हमला रूस के एंगेल्स में किया गया। हमला इतना जोरदार था कि युद्ध क्षेत्र से लगभग 700 किमी दूर स्थित इस एयरबेस पर एक बड़ा विस्फोट हुआ और आसपास के कॉटेज तक में आग लग गई. इस हमले से पहले आपातकाल की घोषणा तक नहीं हो पाई थी। सारातोव (रूसी शहर) के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने कहा कि यूक्रेन ने उन पर ड्रोन से हमला किया है। उन्होंने बताया कि इस हमले से हवाई क्षेत्र में आग लग गई और आसपास के निवासियों को वहां से निकालना पड़ा।

Also Read: Fire At Collectorate: कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि दुर्घटना, कलेक्टर श्रीमती चौहान मौके पर पहुंची, जाँच के आदेश, 4 सदस्यीय दल गठित

विदित हो कि इस एयरबेस पर टुपोलेव टीयू 160 न्यूक्लियर बॉम्बर एयरक्राफ्ट को तैनात किया गया है। टीयू-160 रूस के सबसे आधुनिक न्यूक्लियर बॉम्बर एयरक्राफ्ट है. रूस ने इस विमान की मदद से यूक्रेन के कई ठिकानों पर बमबारी भी की है। अब इस हमले से एयरबेस डिसफंक्शनल हो गया है, जिससे टीयू-160 की उड़ानें नहीं भर पा रही हैं।
यूक्रेन ने दिसंबर 2022 में भी एंगेल्स एयर बेस पर हमला किया था। जनवरी में यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने एंगेल्स एयर बेस में एक तेल डिपो पर हमला किया था, जिससे वहां भीषण आग लग गई थी, उसे बुझाने में पांच दिन लग गए थे। यूक्रेन की राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार (19 मार्च 2025) को ट्रंप ने फोन पर बात की था। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने वाले प्रस्ताव को मानने के बाद भी रूस ने यूक्रेन पर हमले किए। इस हमले के तत्काल बाद वीडियो लिंक के माध्यम से ब्रसेल्स में चल रहे शिखर सम्मेलन को संबोधित जेलेस्की ने संबोधित किया है।

रूस अमेरिका में यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता चल रही हैं, इस बीच यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख, काजा कैलास ने ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं से यूक्रेन के लिए तोपखाने के गोले के लिए €5 बिलियन (£4.1 बिलियन) देने का आग्रह किया है, ताकि कीव और यूरोपीय संघ की अपनी सैन्य क्षमताओं को कैसे बढ़ाया जाए।

Also Read: 80 Lakh Books Missing : स्कूलों में बांटने के लिए भेजी 80 लाख किताबें गायब, छपाई के बाद बच्चों तक नहीं पहुंची!