Ukraine Problem : यूक्रेन में फंसे इंदौर के Students के परिवार परेशान

  बच्चों को भारत लाने की गुहार लगाई, MP से मिले और कहा 'हमारे बच्चों को वापस लाया जाए'  

1197

Indore : इंदौर के करीब 60 छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढाई (Medical Studies in Ukraine) कर रहे हैं। फिलहाल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। इसलिए इन छात्रों के परिजनों ने अपने बच्चों के लिए सांसद से गुहार लगाई है। मेडिकल छात्र प्रणव राव के परिवार ने सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) से बात करके कहा कि वहां फंसे उनके बच्चे सहित सभी छात्रों को भारत लाया जाए। सांसद शंकर लालवानी ने उनसे कहा कि वे विदेश मंत्रालय से चर्चा करेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात की है वह भी इस विषय को लेकर चिंतित है और उनका पूरा तरीके से ध्यान रखा जाएगा यह सरकार की जिम्मेदारी है।

रूस और यूक्रेन में तनाव (Tension in Russia and Ukraine) लगातार गहराता जा रहा है। इस तनाव के बीच युद्ध की आशंका गहरा रही है। ऐसे में भारत समेत लगभग सभी देशों ने अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन से वापस लौटने की एडवाइजरी (Advisory to Return from Ukraine) जारी कर चुके है। वहां करीब 20 हजार भारतीय बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें इंदौर के भी करीब 60 स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिनके परिजन भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे।

यूक्रेन में मौजूद इंदौर के छात्रों के परिजनों ने बात करके सही स्थिति जानने की कोशिश की। परिजनों का कहना है, कि वहां हालात बहुत खराब है। वे फिलहाल सुरक्षित हैं, लेकिन घर वापसी की चिंता सता रही है। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के हालात बने हुए है। युद्ध की स्थिति निर्मित होने के बाद अब इन छात्रों के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

इन छात्रों में से प्रणय राव भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। प्रणय से फोन पर जब बात की, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति ठीक है, मैं क्लासेस भी अटेंड कर रहा हूँ। हम भारतीय दूतावास के संपर्क में (Contact with Indian Embassy) है। इजरायल सरकार ने अपने लोगों को वापस बुलवा लिया है। यहां की स्थिति के अनुसार ही आगे तय करेंगे क्या करना है।

देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अखिलेश राव के पुत्र प्रणय राव पिछले चार वर्षों से यूक्रेन की टरनोपिल यूनिवर्सिटी (Ternopil University of Ukraine) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। युद्ध के हालात निर्मित होने के बाद डॉ अखिलेश और उनकी पत्नी अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने भी सांसद शंकर लालवानी से संपर्क किया है। उन्होंने सांसद के माध्यम से केंद्र सरकार से बच्चों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है।

अखिलेश राव ने कहा देश लौटने के लिए यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्र डरे हुए (Indian students in Ukraine are Scared) हैं और देश लौटना चाहते हैं। सरकार की और से जानकारी नहीं मिल पा रही है। फ्लाइट का किराया भी तीन गुना से ज्यादा हो गया है। 25 हजार का किराया अचानक से 2 लाख से ज्यादा हो गया है। इस संकट की घड़ी में सरकार हमारी मदद करे।