Ukraine-Russia War: यूक्रेन से मेहमान आये हैं,देखना कहीं नाराज न हो जायेें !

1633
Ukraine-Russia War

Ukraine-Russia War: यूक्रेन से मेहमान आये हैं,देखना कहीं नाराज न हो जायेें !

मुझे तो कतई हैरत और अफसोस नहीं हुआ, जब यूक्रेन से लौटे कुछ बहादुर छात्रों ने फरमाया कि सरकार ने उन्हें वापस अपने मुल्क लाकर कोई अहसान नहीं किया। उनके शब्दों पर अगर गौर करें तो वे कह रहे हैं कि सरकार हमें लाने को एवेक्यूट(खतरे वाले स्थान से निकालकर लाना) करना प्रचारित कर रही है,जो उचित नहीं है, क्योंकि हमें तो पड़ोसी देशों से लाया गया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एनडीटीवी के लोगो वाले माइक पर यह छात्रा बेरूखी से ऐसा कह रही है। सही है,सरकार ने तो उन्हें सोने की खदान ढूंढने भेजा था, अब नहीं मिली तो क्या करें बेचारे !  तरस भी आता है और गुस्सा भी,लेकिन कोई फायदा नहीं, क्योंकि यही तो भारतीय चरित्र बनता जा रहा है। यहां रहो,यहां से धन-संपदा-प्रतिष्ठा अर्जित करो और जब मौका मिले तब कभी कॅरियर के लिये,कभी धर्नाजन के लिये,कभी आतंक फैलाने के लिये तो कभी हमारी बैंको को लूटकर विदेशी जमीन पर बसने के लिए चले जाओ और वहां का सब मीठा-मीठा और हमारा कड़वा-कड़वा थू करने लगो।

Indians in Flight

 

इस समय सोशल मीडिया पर यूक्रेन संबंधी वीडियो,पोस्ट,किस्से-कहानियां,घटनायें बिखरी पड़ी हैं। पूरी दुनिया देख रही है कि जिस तत्परता और हिकमत से भारत सरकार ने कूटनीतिक तौर पर अपने देशवासियों को निकालने का अभियान चलाया, वैसा दूसरे देश नहीं कर पाये। चीन ने तो बाकायदा अपने लोगों से टिकट के पैसे वसूले,फिर लेकर आई। लेकिन भारतीय छात्रों का रवैया बेहद अजीब सामने आ रहा है। उनमें देश प्रेम और अपनी सरकार के प्रति कृतज्ञता तो दूर ,शिष्टता तक की कमी नजर आ रही है।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें आधी रात को एक विमान शायद चैन्नई आया है, जहां एक केंद्रीय मंत्री छात्रों की अगवानी कर रहे हैं, किंतु उनमें से ज्यादातर उनकी तरफ देखे बिना दरवाजे से बाहर निकल रहे हैं। वे हल्की सी मुस्कराहट तक नहीं बिखेर रहे, न नमस्ते का जवाब दे रहे। ऐसा लग रहा है, जैसे वे किसी शादी के बराती हो,जिनका स्वागत घर के दरवाजे पर दुल्हन का पिता कर रहा हो। शर्मनाक है इन नौनिहालों की यह हरकत। इस संस्कारहीनता ने हमारा सिर नीचे किया है।

ukraine 1645818143

 

एक छात्रा कह रही है कि भारतीय दूतावास में उनसे शौचालय की सफाई करवाई गई,फिर विमान में बैठने दिया गया। तो इसमें क्या कहर ढा दिया ? इक्का-दुक्का शौचालय वाले किसी कार्यालय भवन में आप हजार-पांच सौ लोग रुके हैं, युद्ध काल है, कर्मचारी तो ठीक परिंदे भी नहीं फडफ़ड़ा रहे। फिर भी आपको शरण दी गई है। अतिरिक्त दबाव के चलते गंदगी मची है तो साफ कर देना कौन-सा जुल्म हो गया? घटियापन भी कमतर शब्द जान पड़ता है। क्या आप जहां विदेश में पढऩे गये हैं,, वहां खुद का शौचालय साफ नहीं करते? क्या अपने घरों पर सफाई नहीं की? क्या आपसे यह कह दिया गया था कि आप तो दिशा-मैदान के लिये चले जायें, क्योंकि सफाई की व्यवस्था नहीं है? युद्ध काल में तो वह भी जायज है।

सोशल मीडिया पर ही चटखारे लेकर एक पोस्ट चल रही है कि पूर्व थल सेनाध्यक्ष वी.के.सिंह जिस दल को लेकर लौट रहे थे, उसमें उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगवाये तो लग गये, किंतु नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के वक्त ज्यादातर चुप रहे। क्या अपने प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना इतना नागवार लगता है आपको? समझा जा सकता है कि ऐसे बच्चे अपने अभिभावकों के प्रति क्या भावनाये रखते होंगे और बुजुर्गों के प्रति उनके मन में कितना सम्मान रहता होगा। इस मसले को तो कुछ मीडिया संस्थानों ने भी जीरावन,चटनी लगाकर पेश किया। कुछ छात्रों ने भारत आ जाने के बाद अपने गांव,शहर तक न छोडऩे के लिये भी सरकार को कोस दिया। धन्य हैं ये वीर सपूत।

मुझे लगता है, ये सारे वाकयात बताते हैं कि आज भी हमारे मुल्क के लोगों में देश के प्रति लगाव अपेक्षाकृत कम है। हम छोटे-छोटे से देशों के ऐसे अनगिनत मसले देखते हैं, जिसमें वे राष्ट्र की अस्मिता से जुड़े तमाम पहलुओं पर बेहद संजीदा रूख रखते हैं और तमाम असहमतियों के बावजूद सरकार के साथ खड़े नजर आते हैं। जबकि ऐसे ही किसी मौके पर हममें राष्ट्रीयता प्रदर्शित करने का कतई उत्साह नहीं रहता। उल्टे सरकार को आड़े हाथों लेकर हम यह जताते हैं कि देखिये हम सरकार के पिट्ठू नही हैं । जो लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये विदेश भेजते हैं, वो देश सेवा के लिये तो कतई नहीं होता। न तो वे लौटकर मुफ्त जनसेवा करते हैं, न विदेश में बसने के बाद देश का कर्ज चुकाने की जहमत उठाते हैं। उसके बाद भी इनके मिजाज देखककर तकलीफ होती है।

1023339 ukraine students ind

 

यूक्रेन त्रासदी से वहां फंसे छात्रों को उबारने में भारत सरकार ने जो किया, वो उसने अपने राष्ट्र धर्म के तौर पर किया और बदले में आपसे उसे कुछ चाहिये भी नहीं, लेकिन इतना याद रखिये, संकट के हर ऐसे दौर में आपके लिये दौड़ पडऩे वाली सरकार देश में  हमेशा हो,जरूरी नहीं । फिर, इस मुश्किल घड़ी ने भारतीयों के चरित्र की कुछ वैसी परतें उजागर कर दीं,जो अरसे से परदे में थीं। दुख तो इस बात का है कि इसने हमारी वर्तमान पीढ़ी की कलाई खोल दी,जो संकेत दे रही है कि संस्कार,शिष्टाचार,सदाशयता से वे कितनी दूर हो रहे हैं। जिसके लिये ऐसे बच्चों के अभिभावक भी कम जवाबदार नहीं,जिनमें से एक ने भी उसी सोशल मीडिया पर आकर अपने बच्चे को लताड़ नहीं लगाई और देश से माफी नहीं मांगी। आज आपके बच्चे की उद्दंडता कल जब आपके साथ घटित होगी, तब तक काफी देर हो चुकी होगी।

अब जाकर समझ आया कि क्यों कोई मंगोल से ,कोई तुर्क से,कोई पुर्तगाल से तो कोई ब्रिटेन से सात समंदर,तपते रेगिस्तान,हिमालय की बर्फीली चोटियां पार करने जैसा जान का जोखिम उठाकर सैकड़ों मील दूर भारत आया और उत्तर से दक्षिण तक लगभग निर्बाध मारकाट मचाता,लूटपाट करता गया और दशकों,सदियों यहां के लोगों को गुलाम बनाकर रखा। यहां की धन-संपदा,इज्जत लूटता रहा और हम असहाय,पंगु बन जुल्म सहते रहे,क्योंकि आक्रांता तो पड़ोसी राज्य मेें कहर बरपा रहा था, हमें क्या? यूक्रेन से लौटे देश के कतिपय होनहारों ने हमारे अतीत का मर्म चार दिन में ही समझा दिया । चंद घंटों पहले जान के लाले पडऩे से जिनकी हड्डी तक बज रही थी, वे भारत सरकार द्वाारा लौटा लाने के बाद फरमा रहे हैं कि इसमें कौन-सा अहसान कर दिया। वाह सूरमाओं,आपने अपनी धरती मां की क्या खूब कद्र की?