Uma Bharti complains to Railways : उमा भारती ने की टीटी के खिलाफ की शिकायत, ये था पूरा मामला!

TT के झुंड के बर्ताव के खिलाफ रेल मंत्री को शिकायत!

773
TRaisen's Shiva Temple Will Not Openweet

Uma Bharti complains to Railways : उमा भारती ने की टीटी के खिलाफ की शिकायत, ये था पूरा मामला!

Bhopal : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ शताब्दी ट्रेन में सफर के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें रेल मंत्रालय से इसकी शिकायत करना पड़ गई।

उमा भारती ने ट्वीट करके अपने सफर का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है, तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी, तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई तब भी शताब्दी में खूब बैठी। ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन मैं झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी।

टीटी के बर्ताव से उमा भारती दुखी
भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि मैं आज (गुरुवार) झांसी से बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे। अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टीटी लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा और उनका बर्ताव और यूनिफॉर्म जिम्मेदारी के अनुरूप नहीं था।

उमा भारती ने कहा, मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है। आज का कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है।