शराबबंदी अभियान को लेकर आज फिर उमा भारती ने कानून हाथ में लिया, शराब की दुकान पर गोबर फेंका

902

भोपाल: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में अपने शराबबंदी अभियान को लेकर आज फिर कानून हाथ में लिया। झांसी से टीकमगढ़ आते समय ओरछा की सीमा में प्रवेश करते ही शराब की दुकान के सामने रूककर दुकान पर गोबर फेंका। इससे पूर्व भी शराबबंदी को लेकर उमा भारती भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर चला चुकी है।
गौर तलब है कि मध्य प्रदेश में उमा भारती शराबबंदी को लेकर अपना विरोध गाहे बे गाहे यूं ही प्रकट करती रहती है।