Uma Bharti : उमा ने कहा ‘प्रीतम को माफ़ नहीं करके भाजपा भूल कर रही!’ 

भाजपा से निष्कासित नेता के घर पहुंचकर आशीर्वाद दिया! 

825

Uma Bharti : उमा ने कहा ‘प्रीतम को माफ़ नहीं करके भाजपा भूल कर रही!’ !

Gwalior : शराबबंदी की मांग को लेकर अभियान चला रही भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अपने रिश्तेदार और भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम सिंह लोधी के घर पहुंची। उमा भारती ने वहां चौपाल लगाई। उन्होंने कहा कि प्रीतम लोधी ने असंयत भाषा का प्रयोग किया था, जिसके लिए इन्होंने पार्टी से माफी मांग ली। अब इन्हें माफी नहीं देना अपराध है। माफ नहीं किया तो ये भारी भूल होगी। उमा भारती ने प्रीतम सिंह लोधी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गरीबों और पिछड़ों की आवाज बने रहना।
भाजपा नेता उमा भारती रविवार को ग्वालियर दौरे पर थीं। इस दौरान वे प्रीतम लोधी के घर जलालपुर भी गईं। उन्होंने चौपाल लगाकर गांववालों से बात की। उमा ने प्रीतम लोधी और उनकी पत्नी को पास बुलाया और अपने साथ बैठाया। कहा कि भाजपा से निष्कासित होने के बाद प्रीतम पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गए। मैं प्रीतम को उस समय से जानती हैं, जब 1989 में वे मेरा चुनाव प्रचार करने आए थे।

प्रीतम ने माफी मांगी, फर्ज निभाया
भाजपा नेता ने कहा कि प्रीतम पार्टी से तुम्हारा मतभेद असंयत भाषा से हुआ। तुमने माफी मांगकरउसे  ठीक कर लिया। माफी नहीं देना ही अब अपराध है। माफी मांगकर इसने अपना धर्म पूरा कर लिया। हाथ जोड़कर माफी मांगी। पांव पकड़कर माफी मांगी। अब अगर माफी नहीं दी गई तो ये बड़ी भारी भूल है। इसके बाद भी माफ नहीं करोगे तो आप चाहते है कि लोग गलतियां करते ही रहे। अगर लोग उनकी गलतियों का प्रायश्चित करते हैं तो उनको पूर्ण सरंक्षण प्राप्त होना चाहिए। इसलिए मैं प्रीतम को पूरी तरह से आशीर्वाद देने आई हूं। गरीबों और शोषितों की हमेशा आवाज बने रहना। हमेशा उनके साथ खड़े रहना।

प्रीतम के घर आकर कुछ गलत नहीं किया
उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से निष्कासित प्रीतम के घर आई हूं, तो इसमें बुराई नहीं है। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस मिला था। उनका बेटा अभी भी पार्टी से निष्कासित है। हाल ही में भाजपा के कई नेता उनके घर पहुंचे थे। ऐसे में प्रीतम के घर मैं नहीं पहुंचती, तो कैसा लगता। पिछड़ा वर्ग को क्या लगता कि दीदी उनको भूल गई।

प्रीतम लोधी से मिलने के बाद ट्वीट
प्रीतम लोधी से मिलने के बाद उमा ने ट्वीट किए। कहा ‘जब दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल बीजेपी में आए और उपचुनाव हुए, उस समय जयंत मलैया जी एवं उनके पुत्र पर पार्टी ने इस आधार पर कार्रवाई की, कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया है। तब मैं जयंत मलैया जी के विरुद्ध कार्यवाही से सहमत नहीं थी। अभी हमारी पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव ने उस कार्रवाई के लिए उनसे माफी तक मांगी।’