Uma & Shivraj : आखिर उमा भारती और शिवराज सिंह में ये कौनसा रिश्ता!

तनातनी के माहौल में फिर दोनों में स्नेह की बरसात!

1039

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बीच जो कुछ चल रहा है। वो समझ से परे है। तनातनी के बाद आज फिर दोनों नेताओं ने फिर ट्विटर पर एक दूसरे के प्रति स्नेह बरसाया। उमा भारती और शिवराज सिंह ने ट्विटर पर आज जो कहा उससे साफ हो जाता है कि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं!

जबकि, शराबबंदी और नशामुक्ति के मुद्दे पर दोनों नेता आमने सामने रहे। उमा भारती शराब बंदी को लेकर काफी आक्रमक अंदाज में नजर आ रही थी। कई बार वे समय समय पर नई तारीखें भी दे चुकी थीं। इस कड़ी में उन्होंने भोपाल में शराब की दुकानों पर पहुंचकर विरोध भी जताया। उन्होंने एक दुकान में घुसकर पत्थर भी फेंका था। इसके बावजूद सरकार की नई शराब नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। शिवराज हमेशा यह कहते हुए नजर आए कि शराबबंदी से लोग शराब पीना नहीं बंद कर सकते। जरूरी है कि पहले नशामुक्त समाज बनाया जाए।

दोनों के बीच ट्विटर पर खींचतान भी चली। लेकिन, दोनों ने आज जो कहा उससे स्पष्ट हो जाता है कि दोनों न सिर्फ एक दूसरे का सम्मान करते हैं, बल्कि भाई बहन की तरह एक दूसरे से स्नेह भी करते है। कुछ दिन पहले उमा भारती ने कहा था कि शिवराज उनसे मीडिया के माध्यम से बात करते है। पर, आज उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इस बात को भी स्पष्ट कर दिया।

उमा भारती ने कहा कि उन्होंने जब मुख्यमंत्री के मीडिया के माध्यम से संवाद की स्थिति का ट्वीट किया था, तो उसके तुरंत बाद CM शिवराज का फोन आया था। हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे। शिवराज का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती।

शिवराज सिंह ने उन्हें दीदी और मां बताया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट करके उमा भारती की बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं।

कांग्रेस ने तंज किया
उमा भारती और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच चल रही लुका छुपी पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी तंज किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया।

उमा जी , आपने शिवराज जी से अनबोला होने की जानकारी 4 अप्रैल को ट्वीट कर दी, आज पाँच दिन बाद आप यह रहस्योद्घाटन कर रही है कि उसी समय आपको शिवराज जी का फ़ोन आ गया, उन्होंने 20 मिनट चर्चा की …
लेकिन, आपने यह जानकारी साझा करने में पूरे पाँच दिन लगा दिये, क्यों…?
आपके द्वारा 7 अप्रैल को ट्वीट कर , 11 अप्रैल को रायसेन क़िले जाने की घोषणा देखकर तो ऐसा लगा नही कि आपका उनका अनबोला 4 अप्रैल को ही ख़त्म हो गया था…?

कांग्रेस के सवाल- आपकी शिवराज जी से किन विषयों पर 20 मिनट चर्चा हुई , क्या उसमें शराबबंदी, रायसेन क़िले का विषय भी शामिल था…?
प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अब आपका क्या रुख़ है, आप सड़कों पर कब उतर रही है, आप शराब नीति को लेकर शर्मिंदा थी, क्या अभी भी आपका यही रुख़ है, क्या आप अभी भी मानती है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रही है! क्या आप अभी भी शराब की दुकान पर पत्थर फेंकेंगी..?