ओरछा में खुलकर मिले उमा-शिवराज…

तो प्रदेश में दियों संग मना रामनवमी का पर्व...

मध्यप्रदेश में शराबबंदी और नशामुक्ति के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मुख्यमंत्री शिवराज से प्रत्यक्ष मुलाकात रामराजा की नगरी ओरछा में हो ही गई। खाली मुलाकात ही नहीं, बल्कि दोनों के बीच संवाद पूर्णतया घरेलू माहौल में हुआ, क्योंकि शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी ओरछा में मौजूद थीं। जो उमा दीदी का पूरा ख्याल रखती नजर आईं। चाहे कंचना घाट पर बेतवा नदी की आरती का वक्त रहा हो या फिर रामकला दीर्घा के विधिवत शुभारंभ की वेला रही हो।
वैसे शिवराज-उमा के बीच महासेतु का काम स्वयं राजा राम ने किया, तो दोनों के बीच सकारात्मक माहौल देखकर यह अंदाजा नहीं हो रहा था कि कभी उमा के तीखे तेवर शिवराज को हैरान और निराश करने वाले रहे हों। या उमा द्वारा आक्रोशित होकर अंग्रेजी शराब की दुकान पर पत्थर फैंकने की गूंज के चलते दस हजार करोड़ से ज्यादा के आबकारी कारोबार की भरपाई का कोई दूसरा विकल्प शायद ही शिवराज या किसी और को नजर आया हो।
शायद यही वजह थी कि उज्जैन में जब शिवराज ने कहा कि शराबबंदी की स्थिति अगर उन्हें समझ में आती, तो वह फैसला लेने में देर नहीं करते। तो उमा ने नाराजगी जताई कि क्या अनबोला है उनके बीच, जो शिवराज को मीडिया के जरिए अपनी बात उन तक पहुंचाना पड़ी। इसके बाद शिवराज ने उमा भारती से बीस मिनट तक बात की और एक दिन बाद ही सही, उमा ने ट्वीट के जरिए अपनी बात का ब्यौरा सबके सामने रख यह जता दिया कि उनके बीच कभी मतभेद नहीं रहे, कभी दूरी नहीं रही।
खैर उम्मीद कर सकते हैं कि उमा भारती की शराबबंदी की जिद अब नशामुक्ति के जनजागरण अभियान की दिशा में मुड़ गई होगी। क्योंकि शिवराज की चिंता गलत नहीं है कि जब तक लोग पीना नहीं छोड़ेंगे, तब तक शराबबंदी की बात बेमानी ही है। खैर यदि दोनों के बीच सहमति बनी, तो सरकार की मुश्किलें कम हो जाएंगीं, वरना कानून-व्यवस्था की स्थितियां निर्मित होने से कोई रोक नहीं पाएगा।
वैसे रामनवमी का दिन ओरछा के लिए बहुत खास रहा। काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन की तरह ओरछा के मंदिर को भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। शिवराज के सामने कलेक्टर ने प्रजेंटेशन दिया, तो उन्होंने जनप्रतिनिधियों की राय लेकर इसे क्रियान्वित करने की हामी भर दी।उन्होंने इच्छा जताई कि ओरछा के श्री राम राजा मंदिर को भव्य और दिव्य स्वरूप मिले।
 रामनवमी के दिन पूरा प्रदेश भी राममय रहा। खरगोन की एक घटना को छोड़ दें तो दियों की रोशनी से सकारात्मकता का भाव हर आस्थावान के ह्रदय को छू गया। उज्जैन, चित्रकूट, ओरछा, नीमच, मंदसौर, शहडोल, भोपाल, इंदौर सहित सभी जगह त्यौहार दियों की रोशनी संग मनाया गया। रावतपुरा धाम में भी एक लाख दीपक जलाकर रामनवमी पर्व को भव्य रूप दिया गया। पन्ना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रामनवमी का पर्व मनाया। कांग्रेस ने भी रामनवमी के पर्व को उल्लास संग मनाया। तो हमेशा सकारात्मकता के संग दियों की रोशनी में प्रेम और सद्भाव का सेतु बना रहे मर्यादा पुरुषोत्तम राम का यह दिन।
Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।