Umang Included In Select Coaches : रतलाम के उमंग पोरवाल आईएसएसएफ लाइसेंस प्राप्त कर चुनिंदा कोचों में शामिल!

43

Umang Included In Select Coaches : रतलाम के उमंग पोरवाल आईएसएसएफ लाइसेंस प्राप्त कर चुनिंदा कोचों में शामिल!

Ratlam : भारतीय निशानेबाजी खेल के इतिहास में शहर के उमंग पोरवाल ने आईएसएसएफ A लाइसेंस कोर्स को पूर्ण कर लिया। इसे विश्व स्तर पर शूटिंग कोचिंग का सर्वोच्च प्रमाण-पत्र माना जाता हैं। इस उपलब्धि के साथ वे भारत के शुरुआती चुनिंदा कोचों में शामिल हो गए हैं तथा मध्य प्रदेश से यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले कोच बन गए।

IMG 20251211 WA0015

बता दें कि यह प्रतिष्ठित प्रमाण-पत्र उन्हें 10 सप्ताह के अत्यंत गहन अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन हाई-परफॉर्मेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा उसके पश्चात दोहा, कतर में आयोजित 8 दिवसीय ऑफलाइन रेजिडेंशियल मॉड्यूल के बाद प्राप्त हुआ। यह प्रशिक्षण ISSF वर्ल्ड कप फाइनल्स के समानांतर आयोजित किया गया, जहां विश्व के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज और कोच एक मंच पर मौजूद थे। पूर्व में पोरवाल ने ISSF ‘B’ लाइसेंस कोर्स (फिनलैंड, 2025) प्राप्त किया था। जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण की मजबूत आधारशिला प्रदान की, ISSF ‘A’ लाइसेंस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया उनका वैज्ञानिक शोध पत्र एवं प्रेज़ेंटेशन रहा, जिसका शीर्षक था।

IMG 20251211 WA0016

यह शोध ब्लड प्रेशर (BP) एवं SCATT डाटा के माध्यम से वास्तविक प्रतियोगिता आधारित फील्ड स्टडी, क्रॉस-डिसिप्लिन विश्लेषण एवं प्रदर्शन-संबंधों पर आधारित था। जिसे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं शीर्ष कोचों के समक्ष विधिवत प्रस्तुत किया गया। उमंग पोरवाल को यह ISSF ‘A’ लाइसेंस प्रमाण-पत्र स्वयं ISSF के अध्यक्ष लूसियानो रॉसी, ISSF अकादमी निदेशक डॉ वेसा निस्नीम्न तथा कतर शूटिंग फेडरेशन के महासचिव जसीम शाहीन अल-सुलाती द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मार्गदर्शकों वेसा, कैरोलिना, आघी, जॉन, नेक्टारियोस और जैक के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने सह-कोच साथियों के सहयोग को भी इस उपलब्धि का अहम हिस्सा बताया।

क्या होता हैं आईएसएसएफ??
आईएसएसएफ का अर्थ है इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (International Shooting Sport Federation)। यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो शूटिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा देता है और इसके नियमों को नियंत्रित करता है। आईएसएसएफ लायसेंस शूटिंग स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आवश्यक होता हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। यह लायसेंस आईएसएसएफ द्वारा जारी किया जाता हैं और इसमें खिलाड़ी की योग्यता, अनुभव, और प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

पोरवाल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि रतलाम जिला राइफल संघ (RDRA), अपने समर्पित शूटर्स, तथा विशेष रूप से अपने परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि उनके त्याग, विश्वास और निरंतर समर्थन के बिना यह मुकाम संभव नहीं था। उमंग की इस उपलब्धि के साथ रतलाम ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई हैं और भारतीय निशानेबाजी को मिला है एक और विश्व-प्रमाणित शीर्ष स्तरीय कोच जो आने वाले समय में ओलंपिक स्तर की तैयारियों में अहम भूमिका निभाएगा। शहर विधायक व लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, अभिभावक, परिवारजन और संस्था के सदस्यों इस उपलब्धि पर हर्ष जताया!