Umria Road Accident: CM ने प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹10 लाख और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की

भीर घायल को ₹50000 और सामान्य को ₹10000 की राहत राशि देने की भी घोषणा

1059

Umria Road Accident: CM ने प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹10 लाख और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के उमरिया जिले में आज हुई सड़क दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹10 लाख की राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की घोषणा की है।

बता दें कि यह लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे तभी बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 3 लोगों की मौत होने का समाचार है।

देखिए सीएम का ट्वीट और वीडियो-

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि उमरिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के साथ हम खड़े हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे उनके परिवार को रुपए 10 लाख की राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को पात्रता अनुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी। घायलों के संपूर्ण उपचार की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। गंभीर घायलों को ₹50000 और सामान्य घायलों को ₹10000 की राहत राशि दी जाएगी। संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

इस दुर्घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उमरिया के कार्यक्रम में किसी प्रकार के स्वागत को स्वीकार नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम नहीं होगा। घटना की सूचना के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल घायलों को देखने अस्पताल भी गए।