अविश्वसनीय किन्तु सत्य घटना: मां अपने बच्चे को बचाने के लिए बिना बोले भी बताती है। जरूरत है उस भाव को समझने की!

1961

अविश्वसनीय किन्तु सत्य घटना :मां अपने बच्चे को बचाने के लिए बिना बोले भी बताती है। जरूरत है उस भाव को समझने की!

अविश्वसनीय किन्तु सत्य घटना – हिरण का एक बच्चा स्पोर्ट्स नेट में फँसा पड़ा था, उसकी माँ हिरणी एक वाहन के आगे आकर विनय-मुद्रा में खड़ी हो गयी, वाहन-स्वामी समझ गया और आस-पास देखा, तो हिरण का शावक जाल में फँसा मिला, और उसके छुड़ाने के बाद उस नन्हें शावक ने अपने प्राणों की रक्षा के लिए उस वाहन-स्वामी के प्रति सामने झुककर व लेटकर कृतज्ञता ( Gratitude ) ज्ञापित किया ! अद्भुत और अलौकिक दृश्य है ! आज के युग में भी पशुओं के अन्दर संवेदनशीलता देखने को मिल रही है, बशर्ते हम अपनी पशुता त्याग दें ।

PHOTO- sabhar

सोशल मीडिया में वायरल : पोछा लगाते हुए एक्सरसाइज 

Viral Video: इस कुत्ते से इंसान को लेनी चाहिए सीख,पानी की बर्बादी को लेकर कुत्ते ने दी बड़ी सीख