Unhel – Ujjain News: आपसी विवाद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

717

 

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन: जिले के उन्हेल पुलिस थाना अंतर्गत आज सुबह दो भाइयों के आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर कर दिया।हमले से मौके पर ही छोटे भाई की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर पिता पूरालाल आंजना निवासी पानखेड़ी अपने ही भाई जगदीश पिता पूरालाल आंजना उम्र 32 वर्ष पर कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया।पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां मौके पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की।
आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।