Central Budget-3 : सुरक्षित निवेश का विकल्प पेश करते हुए RBI अपनी डिजिटल करेंसी लाएगी
New Delhi : वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में रेग्युलेटेड डिजिटल करेंसी लाने का भी ऐलान हो गया है।बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी में जोखिम वाले निवेश की जगह नए सुरक्षित निवेश का विकल्प पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी लॉन्च करेगा।
शहरी आबादी की सुविधा पर जोर
आजादी के 100 साल पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश की आबादी शहरों में निवास करेगी। इसके लिए जरूरी क्षमता विस्तार में राज्यों को मदद की जाएगी। शहरों में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। जीरो फॉसिल (शून्य जीवाश्म) ईंधन वाले विशेष जोन बनेंगे। शहरी इलाकों में जगह की कमी के मद्देनजर योजनाएं बनेंगी।
महिला और बाल विकास मिशन शक्ति
हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर
रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद की जाएगी। रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर।
राज्यों की मदद राशि बढ़ाई जाएगी
राज्यों को मजबूती के लिए केंद्र प्रतिबद्ध
राज्यों को बिना ब्याज कर्ज मिलेगा
जीडीपी का 2.9% पूंजीगत खर्च होगा
खास बातें
डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी
2023 तक आरबीआई डिजिटल करेंसी शुरू करेगा
कृषि विश्वविद्यालय का सिलेबस बदलेगा
12 वी तक क्षेत्रीय भाषाओं की शिक्षा पर जोर
राज्य को एक लाख करोड़ की सहायता
दी जाएगी
राज्यों को बिना ब्याज 50 साल का कर्ज
राज्यों को एक लाख करोड़ की सहायता
दी जाएगी
राज्यों का वित्तीय घाटा 4 फ़ीसदी तक मंजूर
टैक्स सिस्टम में सुधार प्रक्रिया जारी रहेगी
2 साल तक पुराने आईटी रिटर्न संभव
आईटीआर गलती में सुधार की सुविधा
Tax सिस्टम में सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी
टैक्स सुधार के लिए नया सिस्टम
टैक्स फाइलिंग की गलती सुधारने का मौका मिलेगा
कर्मचारियों के लिए एनपीएस में टैक्स की छूट
दिव्यांगों को इनकम टैक्स में छूट
को ऑपरेटिव सोसाइटी को टैक्स में छूट
Tax सिस्टम में सुधार प्रक्रिया जारी रहेगी नया टैक्स रिफॉर्म्स लाने की योजना