केंद्रीय मंत्री ने MP के BJP सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया

948

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली में मध्यप्रदेश के BJP सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस भोज में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आज रात दिल्ली पहुंच रहे हैं।

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के केंद्र स्तर पर लंबित मुद्दों को लेकर सांसदों से चर्चा की जाएगी। रात्रि भोज बैठक में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री बताएंगे कि इन लंबित मुद्दों को लेकर केंद्र में विशेषकर बजट सत्र में किस तरह उठाया जाए ताकि ये मुद्दे जल्दी से निपट सके।

इस बैठक में मध्य प्रदेश से जुड़े अन्य केंद्रीय मंत्री, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य महत्वपूर्ण बीजेपी नेता भी शामिल होंगे।