केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 6 सितंबर को खंडवा में करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

586

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 6 सितंबर को खंडवा में करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में 5 जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। इनमें से इंदौर संभाग की यात्रा 6 सितंबर को खंडवा से शुरू होगी। यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी करेंगे।

यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं एवं 15 छोटी सभा, 30 नुक्कड़ सभा एवं 55 रथ सभा सहित 12 रैलियां 42 विधानसभाओं में निकाली जाएंगी। यह यात्रा कुल 2000 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। यह बात सोमवार को सांसद एवं जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय संयोजक श्री शंकर लालवानी ने यात्रा के संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

आईडीए अध्यक्ष एवं यात्रा के संभागीय सह संयोजक श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि जन आशिर्वाद यात्रा का संकल्प प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना और जनता का आशीर्वाद लेना है। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यात्रा में केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सहभागिता होगी। साथ ही हर विधानसभा में यात्रा का स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अभूतपूर्व होगी।