Unique Holi: Employees Raising Sloagans For Old Pension Restoration While Burnt Holi,मध्यप्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग

सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग

788
(Old Pension Restoration)

Unique Holi: Employees Raising Sloagans For Old Pension Restoration While Burnt Holi

Panna: वैसे तो होली का त्योहार बुराई की जीत के रूप में मनाया जाता है। होली की पूर्व संध्या पर होलिका जलाई जाती है। जो मान्यतानुसार बुराई पर अच्छाई के विजय की प्रतीक है। लेकिन बदलते परिवेश में अब त्योहार भी राजनैतिक रुप से मनाए जाने लगे है।

https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/video/congress-demands-restoration-of-old-pension-scheme-in-madhya-pradesh-government-employee-mpap/1125555

पन्ना में कर्मचारियों ने होली की पूर्व संध्या पर अलग अंदाज में होलिका दहन किया और मध्यप्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration)की मांग की।

पन्ना जिला मुख्यालय में कर्मचारियों के द्वारा होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर होलिका दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाल (Old Pension Restoration) करने की मांग की।

इस मौके पर जिले के शिक्षा विभाग,सब इंजीनियर, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे है।
कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों के द्वारा पूरे जीवन भर कार्य किया जाता है और देश के अन्य राज्यो जैसे राजस्थान, झारखंड, में पुरानी पेंशन बहाली(Old Pension Restoration) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसलिए कर्मचारियों के लिए भी सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का आदेश दिया जाए क्योंकि पेंशन ही कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा होती है।

Canceled Cheque देने से पहले सावधान रहें, अकाउंट खाली भी हो सकता है