संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने कलेक्टर के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन

300

संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने कलेक्टर के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन

छतरपुर: छतरपुर जिले अमुख्यालय में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले संयुक्त कर्मचारी मोर्चा द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सचिव केडी भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के संबंध में संयुक्त कर्मचारी मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया, जिसमें पुरानी पेंशन, कर्मचारियों की पदोन्नति, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, लिपिक वर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान सहित सभी वर्ग के कर्मचारियों से संबंधित 24 मांगे शामिल हैं।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान लिपिक वर्ग यूनियन के गुड्डू पटैरिया, पेंशन यूनियन के बद्री सिंह, लघु वेतन कर्मचारी संघ की पुरुषोत्तम पटैरिया, वाहन चालक यूनियन के अमर रैकवार एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।