University Mistake : यूनिवर्सिटी की गलती से लॉ के कई छात्र परीक्षा नहीं दे सके!

एडमिट कार्ड पर केंद्र का पूरा नाम, पता नहीं लिखा!

423

University Mistake : यूनिवर्सिटी की गलती से लॉ के कई छात्र परीक्षा नहीं दे सके!

Indore : शहर के ए-ग्रेड प्राप्त देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा की गई गंभीर गलती के कारण लॉ के स्टूडेंट्स दिनभर परेशान होते रहे। छात्र न केवल इंदौर से राऊ दौड़ते रहे, बल्कि परीक्षा देने से भी वंचित रह गए। यूनिवर्सिटी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने परीक्षा केंद्र का सही नाम और पूरा पता एडमिट कार्ड पर नहीं लिखा।
परीक्षार्थियों ने बताया कि एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम का पर्चा शुक्रवार को था। इसके लिए रेनेसां कॉलेज को सेंटर बनाया गया। यूनिवर्सिटी द्वारा जो एडमिट कार्ड जारी किया गया उसमें रेनेसां लॉ कॉलेज, इंदौर का एड्रेस अंकित है। ऐसे में करीब 15-20 छात्र इस कॉलेज के इंदौर शहर स्थित कैंपस पहुंच गए।

जब छात्र वहां पहुंचे तो वहां से बताया गया कि यहां तो सिर्फ ऑफिस का कैंपस है। कालेज तो राऊ में है। छात्रों ने एडमिट कार्ड दिखाया और कहा कि इस पर तो एड्रेस यहीं का लिखा है तो वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने कहा हमें कुछ नहीं मालूम कॉलेज तो राऊ में है। अगर एडमिट कार्ड पर एड्रेस अधूरा है, तो ये यूनिवर्सिटी की गलती है। उन्होंने सही और पूरा एड्रेस नहीं लिखा तो हम क्या करें। छात्रों ने राऊ स्थित कालेज कैंपस का एड्रेस और लोकेशन पूछे तो किसी ने भी इसके बारे में नहीं बताया।

राऊ पहुंचे तो परीक्षा में नहीं बैठाया

छात्रों ने बताया कि कई किलोमीटर दूर राऊ पहुंचे। वहां पर कई लोगों से कॉलेज का पता पूछा, लेकिन किसी को भी जानकारी नहीं थी। जैसे -तैसे कॉलेज पहुंचे, तब तक करीब 12 बज चुके थे। जब वहां पहुंचे तो वहां मौजूद स्टाफ ने यह कहते हुए परीक्षा में शामिल नहीं किया कि आप बहुत लेट हो चुके हैं। यूनिवर्सिटी की गलती के कारण 15-20 छात्र परीक्षा से वंचित रह गए।