Unreserved Special Train : उधना-भागलपुर-रतलाम के बीच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलना शुरू!

जानिए, ये ट्रेन कब चलेगी और इसके स्टॉपेज कौन कौनसे होंगे!

4337

Unreserved Special Train : उधना-भागलपुर-रतलाम के बीच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलना शुरू!

Indore : पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए उधना-भागलपुर -रतलाम के बीच विशेष किराये पर अनारक्षित त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्‍या 09019 उधना-भागलपुर स्‍पेशल बुधवार 30 अक्‍टूबर को 8.45 बजे उधना से चलकर रतलाम (15.00/15.10), नागदा (15.45/15.47) एवं उज्‍जैन (17.00/17.05) होते हुए गुरूवार को 20.30 बजे भागलपुर पहुँचेगी। आज यह ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना भी हुई।वापसी में यह गाड़ी (संख्‍या 09020) भागलपुर रतलाम स्‍पेशल गुरूवार 31 अक्‍टूबर को भागलपुर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन (04.30/04.35, शनिवार) एवं नागदा (05.20/05.22) होते हुए शनिवार को 07.00 बजे रतलाम पहुँचेगी।

दोनों दिशाओं में ट्रेन के स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्‍याय नगर, सासाराम, डेहरी ओन सोन,गया, किऊल एवं जमालपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्‍या 09019 सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा एवं रतलाम स्‍टेशनों पर भी रुकेगी।