Unscheduled Power Cuts : विद्युत वितरण कंपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं तो जन-आंदोलन करेंगे: महेन्द्र कटारिया

577

Unscheduled Power Cuts : विद्युत वितरण कंपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं तो जन-आंदोलन करेंगे: महेन्द्र कटारिया

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में अधीक्षण यंत्री के नाम कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन!

Ratlam : मामूली बारिश और हवा में शहर की बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री के नाम पर कार्यपालन यंत्री विनोबा तिवारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले 15 दिनों से शहर के कई मोहल्ला तथा कॉलोनी में लगातार विद्युत वितरण बंद हो रहा है मामूली बारिश होने पर अथवा तेज हवा चलने से एक साथ अनेकों जगह विद्युत वितरण बंद हो जाता है अभी से यह हाल है तो बारिश में क्या होगा।

WhatsApp Image 2025 05 16 at 10.25.33 1

वर्तमान में विद्युत वितरण बंद होने के साथ ही उसे ठीक करने में 6 से 8 घंटे लग रहे हैं तथा इस अवधि में शहर के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घर में बीमार व्यक्ति, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर लगभग शहर का हर नागरिक विद्युत कटौती के कारण परेशान हो रहा है। व्यापार-व्यवसाय को लगातार नुकसान हो रहा है। उद्योगों में उत्पादन घट रहा है, गर्मी का मौसम होने के कारण घरों में सर्वाधिक पानी का उपयोग होता है और विद्युत कटौती के कारण निरंतर जल सप्लाई में भी बाधा आ रही है तथा चोरी की संभावना बढ़ रही है। विद्युत वितरण व्यवस्था में शहर की विद्युत वितरण पाइप लाइन जर्जर हो गई है तथा ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं।

शहर कांग्रेस इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है की विद्युत वितरण लाइन को तत्काल बदलकर मई बिजली लाइन डालकर तथा तकनीकी रूप से खराब होने वाले ट्रांसफार्मर को पूर्णता ठीक करते हुए तथा पूरी तरह खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नए लगाएं जाए उसके साथ ही आदेश जारी करते हुए जिस प्रवासी क्षेत्र में विद्युत कटौती 4 घंटे से ज्यादा तक बंद की जा रही है उसे क्षेत्र के रहवासियों के विद्युत बिल में इस माह के विद्युत बिल में 25% से 50% की कटौती करें!

ज्ञापन का वचन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने किया उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं तो जन आंदोलन करेंगे।नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत व्यास, यासमीन शैरानी, फैयाज मंसूरी, कुसुम चाहर, बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, राजनाथ यादव, सैयद वुसत, आशा रावत, राजीव रावत, नीलेश शर्मा, हितेश पेमाल, वहीद शैरानी, कविता महावर, कमरुद्दीन कछवाय, राजेश प्रजापत, रमेश शर्मा, इमरान मोयल, नदीम मिर्जा, सुनील महावर, रुखसाना खान, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, पियूष बाफना, शाकिर खान, हिना शेख, प्रदीप राठौर, राधा प्रजापत, जायदा खान, शांतू गवली, अनिल नांदेचा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे!