बेमौसम तेज बारिश और ओलावृष्टि : कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में फसल का निरीक्षण कर किसानों से मुलाकात की

674

बेमौसम तेज बारिश और ओलावृष्टि : कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में फसल का निरीक्षण कर किसानों से मुलाकात की

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले में रविवार को झिरन्या के काठोरा गांव सहित जिले के कई गांवो में हुई बेमौसम तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने प्रभावित क्षेत्रो में फसल का निरीक्षण कर किसानो से मुलाकात की।

कलेक्टर वर्मा ने मीडिया से चर्चा में दावा किया है की जिले में फसलो को ज्यादा नूकसान नही हुआ है। तेज बारिश के बाद पानी बरसने के बाद बहकर निकल गया है। अधिकांश फसल की कटाई हो गई थी। नुकसान का आकलन के लिये सभी जगह राजस्व अमला सर्वे के लिये तैनात है। झिरन्या के काठोरा और उसके आसपास ओलावृष्टि और बर्फबारी से फसल कट जाने और ड्राय इलाका होने से फसलो को नुकसान नही हुआ है।

उल्लेखनीय है की रविवार को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से झिरन्या के काठोरा और आसपास कश्मीर जैसा नजारा देखा गया था। जमीन सडक, खलियान हर तरफ सफेद चादर बिछ गई थी। पहली बार गर्मी के लिये प्रसिद्ध इलाके में भीषण ओलावृष्टि हुई थी। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानो से मिलने पहुंचे कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बरूड के पास किसानो और ग्रामीणो से चर्चा की। कलेक्टर का मानना है की बेमौसम तेज बारिश और ओलावृष्टि से जिले में फसल कट जाने से नूकसान नही हुआ है। कुछ जगह नुकसान की सूचना है।

सभी इलाको में राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो को फसल नूकसानी के सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है। झिरन्या के काठोरा और उसके आसपास ओलावृष्टि के बाद बर्फबारी कश्मीर जैसा नजारा को लेकर कलेक्टर का मानना था की ओलावृष्टि ज्यादा हुई है लेकिन वहाॅ कोई नुकसान नही हुआ है। ड्राय जमीन है और अधिकांश फसल कट चूकी थी। हालांकि शासन के निर्देश अनुसार सभी प्रभावित क्षेत्रो में टीम तैनात है। सर्वे का काम चल रहा है। नियमानुसार जहाॅ भी 25 प्रतिशत से अधिक फसल का नूकसान होगा सर्वे रिपोर्ट आने के बाद किसान को मुआवजा देकर राहत देगे।