पॉवर ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलट जाने की दुर्घटना में जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव का असामयिक निधन

ऊर्जा मंत्री तोमर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

580

पॉवर ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलट जाने की दुर्घटना में जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव का असामयिक निधन

ग्वालियर: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शिवपुरी वृत के अंतर्गत शिवपुरी संभाग-द्वितीय के कोलारस ग्रामीण वितरण केन्द्र में पदस्थ जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव का पॉवर ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलट जाने से हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे तथा प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने भी जाटव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

कोलारस में पॉवर ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलट जाने से हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्री नरोत्तम जाटव का असामयिक निधन हो गया है। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

ऊर्जा मंत्री ने शोक संतप्त परिवार को आश्वस्त किया गया है कि कंपनी की ओर से उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और जो विभागीय स्वत्व मृतक जूनियर इंजीनियर के परिवार को मिलना है, उन्हें देने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जायेगी।