Untrained Thief : इसे कहते हैं कच्चा चोर, जानिए इसने क्या किया!

पुलिस ने पूछताछ की तो बेटे के पास तीन मोबाइल मिले

954

Indore : बाणगंगा पुलिस ने एक युवक को उसकी नामसझी के चलते 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया युवक ने एक कंपनी से मोबाइल चुराया। उसने इस मोबाइल में चल रही फेसबुक आईडी पर अपनी मां का फोटो अपलोड किया। यह जानकारी जैसे ही फरियादी को लगी, वह महिला को ढूंढते हुए उसके घर पहुंचा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने युवक से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार फरियादी राजीव पिता कमलेश चंदेल निवासी भवानी नगर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का निवासी है। यहां एक कंपनी में काम करता है। 28 मई को वह काम कर रहा था इस दौरान उसका मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। कुछ देर बाद उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी तो वह गायब था। फरियादी ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें एक बदमाश कंपनी में घुसते दिखा। इस दौरान उसने करीब तीन सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए वहीं उसे कुछ सामान ले जाने को नहीं मिला तो वहां चार्जिंग पर लगा मोबाइल ही निकाल ले भागा।

फेसबुक पर फोटो देखा
बदमाश ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था। इसी के चलते उसने मोबाइल बंद नहीं किया। वहीं फरियादी के दोस्त राजपाल सिंह ने बताया कि उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर एक आंटी का फोटो डाला है। फरियादी ने फोटो मोहल्ले के कई रहवासियों को दिखाया, तब जाकर उक्त महिला की पहचान हुई। इस पर फरियादी खुद महिला के घर गया तो उसने बताया कि वह मोबाइल तो उसे जाफर पिता अकरम शेख निवासी रस्सी मैदान भवानी नगर ने दिया है, जो उसका बेटा है। मामले में पुलिस ने जाफर को पकड़ा तो उसके पास से करीब तीन मोबाइल जब्त किए। वही अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।