

श्री रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रतिमा अनावरण एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 24 अप्रैल से!
Ratlam : श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिमा अनावरण एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के सम्बंध में ट्रस्ट द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया। परम पूज्य श्री रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रतिमा अनावरण एवं पूज्य गुरूदेव श्री उत्तम स्वामी जी महाराज जी की श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा हैं। भागवत कथा हेतु पांडाल का भूमिपूजन 12 अप्रैल 2025 शनिवार को प्रात: 10.30 बजे त्रिवेणी मेला ग्राउंड पर किया जाएगा। 24 अप्रैल को प्रात: 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि गोपाल जी बड़ा मंदिर माणकचौक से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए त्रिवेणी तट पर पहुंचेगी।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में डॉक्टर राजेन्द्र शर्मा, मनोहर पोरवाल, नवनीत सोनी, सत्यनारायण पालीवाल, किशोर मित्तल, हरिश सिरोलिया, मनोज शर्मा, राजेश दवे, जयेश झालानी, नारायण राठौड़ आदि सदस्यगण उपस्थित रहें!