
Unverified Electronic Weighing Equipment Seized : नापतोल विभाग ने जप्त किए असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु!
Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और नापतौल नियंत्रक मप्र भोपाल ब्रजेश सक्सेना द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण ने उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु शहर एवं ग्राम सुखेड़ा में विशेष जांच अभियान चलाया जिसमें दुकानों पर उपयोग हेतु रखे गए बांट-माप, इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में केपिटल ऑटो पार्ट्स महू रोड, ए.ए. लोखण्डवाला महू रोड, राठौर रेस्टोरेन्ट महू रोड, अनिल कुमार शांतिलाल किराना ग्राम सुखेड़ा, ज्ञानचंद कन्हैयालाल किराना ग्राम सुखेड़ा, राधा नमकीन स्टोर ग्राम सुखेड़ा, श्री बालाजी कृषि सेवा केन्द्र ग्राम सुखेड़ा, रिदम ट्रेडर्स किराना ग्राम सुखेड़ा, राजेन्द्र मिष्ठान भण्डार ग्राम सुखेड़ा दुकानों पर बांट-माप, इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं को नियमानुसार नहीं पाए जाने पर बांट-माप, इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और विक्रय हेतु प्रदर्शित कर रखे पैकेज वस्तुओं में अनियमितताएं पाएं जाने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम उल्लघंन और दंडनीय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जांच के दौरान विभागीय कर्मचारी एवं अन्य श्री गोतमलाल मईड़ा, मोहनलाल खैर और मयंक गोयल उपस्थित थे। अधिकारी ने दुकानों में बांट-माप, 5 इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अन्य पैकेज बंद वस्तुऐं जब्त किए।
नापतौल निरीक्षक भारत भूषण ने उपभोक्ताओं से अपिल करते हुए कहा कि पैकेज बंद वस्तुओं को खरीदते समय निर्माता/पैक कर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु की एम.आर.पी. (सभी करों सहित), युनिट सेल प्राइज, उपभोक्ता शिकायत करने के लिये व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता के साथ-साथ एमआरपी से अधिक पर विक्रय करना या एमआरपी को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बढाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकते हैं!





