UP Assembly Elections:पति चुनावी टिकट पा गये, पत्नी इंतजार में

642
Up Election

UP Assembly Elections:पति चुनावी टिकट पा गये, पत्नी इंतजार में

अजय कुमार चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश में चुनावी बुखार चढने के साथ ही हलचल भी बढ गई हैं। टिकट वितरण के बाद लगभग सभी राजनीतिक दलों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

योगी मंत्रिमंडल में मंत्री स्वाती सिंह और उनके पति दया शंकर सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अडे थे। पार्टी ने दोनों को दर किनार कर तीसरे को प्रत्याशी बना कर मामला सुलझा दिया।

भाजपा ने शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों की जो सूची जारी की उसमें दया शंकर सिंह को बलिया सदर सीट से टिकट दे दिया। पत्नी स्वाती फिलहाल प्रतीक्षा सूची की लाईन में है।

Also Read: राज्य सरकार इस वर्ष से म.प्र. रत्न, म.प्र. गौरव और म.प्र. श्री पुरस्कार प्रारंभ करेगी 

उधर सपा की सहयोगी अपना दल, कमेरावादी की पल्लवी पटेल भी टिकट के इंतजार में हैं। हालांकि सिराथू से सपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर वे खुश नहीं थीं इसलिए टिकट लौटा दिया था, लेकिन उनकी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सपा ने अभी तक किसी अन्य सीट से पल्लवी को टिकट नहीं देने का कोई संकेत नहीं दिया है।