UP Chief Secretary Mishra Gets Extension: दुर्गा शंकर मिश्रा को लगातार दूसरी बार 1 साल का एक्सटेंशन

702

UP Chief Secretary Mishra Gets Extension: दुर्गा शंकर मिश्रा को लगातार दूसरी बार 1 साल का एक्सटेंशन

Nai Delhi: भारतीय प्रशासनिक इतिहास में संभवत है यह पहली बार हुआ है जब उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को लगातार दूसरी बार 1 साल का एक्सटेंशन मिला हो वह भी मुख्य सचिव जैसे सबसे बड़े प्रदेश के प्रशासनिक पद पर।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 के IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को लगातार दूसरी बार 1 साल का एक्सटेंशन मिला है। उनका कार्यकाल आज 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था लेकिन सरकार ने कल उनके 1 साल सेवा वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2021 में उन्हें पहली बार 1 साल का एक्सटेंशन दिया गया था जिसे लगातार दूसरी बार जारी रखा गया है।

देश के इतिहास में इसके पहले जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव भारत भूषण व्यास आईएएस 1986 को लगातार तीन बार एक्सटेंशन दिया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में लगातार दूसरी बार 1 साल का एक्सटेंशन देना प्रशासनिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटना बताई जा रही है।