Lucknow: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की security को में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. CM के कार्यक्रम स्थल पर एक युवक revolver लेकर घुस गया, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को धर दबोचा. लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती में CM योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम से पहले रैली स्थल में एक युवक revolver लेकर घुस गया. हालांकि युवक को पुलिस ने फौरन पकड़ लिया. इधर, सुरक्षा में चूक को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया से बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसी दौरान ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर के साथ एक शख्स को वहां मौजूद सर्किल ऑफिसर ने देखा, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ा गया.
उन्होंने आगे बताया कि मामले में पुलिस की जांच जारी है. शुरूआती तौर पर हमने लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस सुरक्षा के साथ एनएसजी का कवर मिला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 28 कमांडो हमेशा सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके साथ ही यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहते हैं.
Home खबरों की खबर