UP Me Ka Ba : UP सरकार को उकसाने वाली नेहा सिंह के पति की नौकरी गई!
Lucknow : ‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 से चर्चा बनी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की घेराबंदी लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर यह प्रयास किया था कि कानूनी कार्यवाही के डर से नेहा सिंह चुप हो जाएंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। नेहासिंह राठौर के चुप न होने पर एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ा रहे उनके पति हिमांशु कुमार को भी नौकरी से निकलवा दिया गया। आरोप है कि कोचिंग संस्थान ने उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव में हिमांशु को नौकरी से निका ला हैं।
नेहा सिंह राठौर का विवाह उप्र के अंबेडकरनगर जिले के हीडी पकडिया गांव में रहने वाले हिमांशु के साथ 21 जून 2022 को हुआ था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद हिमांशु ने यूपीएससी की परीक्षाएं दीं, किन्तु आईएएस अधिकारी बनने का सपना उनका पूरा नहीं हो सका। इन दिनों वे यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक कोचिंग संस्थान में वे अध्यापन का कार्य कर रहे थे।
नेहा सिंह राठौर द्वारा कानपुर कांड को लेकर गाए नए गाने ‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 के बाद कोचिंग संस्थान ने हिमांशु को नौकरी से निकाल दिया। इस जानकारी के बाहर आते ही नेहा सिंह राठौर के समर्थकों में भारी आक्रोश है। समर्थकों का कहना है कि यूपी सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब
नेहा सिंह राठौर के इस गाने वाले विवाद पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब दिया। इसके बाद सदन में मौजूद सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे। योगी ने यूपी विधानसभा में बोलते हुए अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया। विधानसभा के बजट सत्र में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग कहते हैं कि ‘उत्तर प्रदेश में का बा, अरे बाबा बा ना’ उन्होंने विपक्ष की और इशारा करते हुए कहा कि कुछ नहीं करते हैं उससे भी परेशान है लोग! परेशानी तो हर व्यक्ति की समझी जा सकती है। इस पर सदन में जोर-जोर से ठहाके लगे। योगी के इस बयान को लोक गायिका के यूपी में का बा गाने के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
कानपुर कांड पर नेहा का नया गाना
13 फरवरी 2023 को कानपुर देहात की मैथा तहसील में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने एक मां-बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया था। इस घटना को लेकर राज्य सरकार की सर्वत्र निंदा व आलोचना हो रही है। इसी घटना को लेकर नेहा सिंह राठौर ने लगभग एक मिनट का वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने यूपी सरकार को जमकर घेरा है। इस गाने का नाम ‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 रखा गया है।
इस वीडियो को 16 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह गाना वायरल हो गया था। इस गाने की लोकप्रियता व कानपुर कांड पर अपनी किरकिरी से बचने के लिए उप्र सरकार ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमा रखा है। नोटिस में आरोप है कि उनके गाने से समाज में वैमनस्यता फैल रही है। नेहा ने इस मुद्दे पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि पूरी पुलिस व सरकार उन्हें जबरन प्रताड़ित कर रही है।
एक और गाना
इस बीच नेहासिंह राठौर ने एक और नया गाना सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस गाने को अपलोड करने के बाद नेहासिंह ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में नेहासिंह व्यंग्य में कह रही हैं ‘अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग के लिए उकसा रही हूं। इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं। सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज सकती है।’