यूपी वारियर्ज की 5 विकेट से हार, कनिका की कमाल की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली जीत

475
Navi Mumbai: Royal Challengers Bangalore player Kanika Abuja plays a shot during the Women's Premier League (WPL) T20 cricket match between Royal Challengers Bangalore and UP Warriorz, in Navi Mumbai, Wednesday, March 15, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI03_15_2023_000309B)

यूपी वारियर्ज की 5 विकेट से हार, कनिका की कमाल की पारी

मुंबई: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में पहली जीत हासिल की । टीम ने यूपी वारियर्ज को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने लीग के प्ले ऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेरिस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 135 रन बनाए। 136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।कनिका आहूजा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। हीथर नाइट ने 24 रन का योगदान दिया।दीप्ति शर्मा को दो सफलताएं मिलीं। ग्रेस हेरिस, सोफी एक्लेस्टन और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।

कनिका-रिचा की अर्धशतकीय साझेदारी
कनिका आहूजा (46 रन) और रिचा घोष (31 रन) ने 5वें विकेट के लिए 46 गेंद पर 60 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इससे पहले, बेंगलुरु ने 60 पर चार विकेट गंवा दिए थे।

बेंगलुरु की टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी लौटीं
बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर सोफी डिवाइन (14 रन) के बाद कप्तान स्मृति मंघाना शून्य पर आउट हो गईं। फिर एलिसा पेरी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

ग्रेस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी, यूपी ने बनाए 135 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिया थे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आईं ग्रेस हेरिस (32 बॉल पर 42 रन) और भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (19 बॉल पर 22 रन) ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 42 बॉल पर 69 रनों की साझेदारी हुई। किरण नवगिरे ने भी 22 रन का योगदान दिया।बेंगलुरु की एलिस पेरी को तीन सफलताएं मिलीं, जबकि सोफी डिवाइन और आशा शोभना को दो-दो विकेट मिले।

यूपी का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी यूपी की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम की टॉप-4 में से तीन बल्लेबाज 5 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सकीं, जबकि किरण नवगिरे 22 रन ही बना सकीं। टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

संक्षिप्त स्कोर:
यूपी वारियर्स: 135 19.3 ओवर में ऑल आउट (ग्रेस हैरिस 46, एलिसे पेरी 3/16)।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन (कनिका आहूजा 46; दीप्ति शर्मा 2/26)।