Upgradation: केंद्र सरकार ने 7 IAS अधिकारियों के पदों को अपग्रेड किया, MP कैडर के एक अधिकारी बने एडिशनल सेक्रेटरी 

4152
IAS Transfer & Additional Charge

Upgradation: केंद्र सरकार ने 7 IAS अधिकारियों के पदों को अपग्रेड किया, MP कैडर के एक अधिकारी बने एडिशनल सेक्रेटरी 

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज एक आदेश जारी कर 7 IAS अधिकारियों के पदों को अपग्रेड किया है। इनमें MP कैडर के एक अधिकारी भी शामिल है, जिनका पद जॉइंट सेक्रेटरी से एडिशनल सेक्रेटरी किया गया है।

एक जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के पद को सेक्रेटरी स्तर पर अपग्रेड किया गया है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन जॉइंट सेक्रेटरी भारतीय प्रशासनिक सेवा में महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के अधिकारी राजीव जलोटा के पद को सेक्रेटरी स्तर पर अपग्रेड किया गया है।

मध्य प्रदेश कैडर के 1996 बैच के IAS अधिकारी नितेश कुमार व्यास डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर भारत निर्वाचन आयोग के पद को जॉइंट सेक्रेटरी से अपग्रेड कर अब एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।

*यहां देखिए डीओपीटी द्वारा जारी आदेश*

Screenshot 20240722 214246 824