ED की टीम के शासन सचिवालय पहुँचने से हड़कम्प, IT commissioner इंद्रजीत को वरिष्ठ IAS आनंदी के नाम दिया नोटिस

724

ED की टीम के शासन सचिवालय पहुँचने से हड़कम्प, IT commissioner इंद्रजीत को वरिष्ठ IAS आनंदी के नाम दिया नोटिस

नेशनल हेड गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

 

जयपुर: योजना भवन जयपुर में कुछ अर्से पूर्व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की अलमारी में 2.31 करोड़ की नकद राशि और 1 किलो सोना मिलने के मामले में अब इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ( ED) ने आईटी  की सचिव 2007 बैच की IAS अधिकारी आनंदी के नाम का एक नोटिस आईटी आयुक्त इंद्रजीत को दिया है। इस मामले में आईटी सचिव आनंदी को ईडी ने तलब किया है। योजना भवन शासन सचिवालय के पीछे स्थित है।

इसके पहले ED की टीम के बुधवार को शासन सचिवालय पहुँचने पर हड़कंप मच गया। आईटी सचिव आनंदी का कार्यालय मुख्य सचिव कार्यालय के पास स्थित है। सचिवालय में इस बात की चर्चा जोरों पर होने लगी कि ईडी की टीम मुख्य सचिव कार्यालय तक गई है। जबकि ईडी की टीम मुख्य सचिव कार्यालय नहीं गई बल्कि उनके निकट स्थित आईटी के आईटी सचिव आनंदी  से मिलना चाहती थी।  लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं रही। यही नहीं कि ईडी की टीम अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त से भी मिलना चाहती थी लेकिन वे भी सचिवालय में मौजूद नहीं थे। इस कारण ED टीम उनसे भी नहीं मिल सकी।

ऐसे में ईडी की टीम ने आईटी आयुक्त इंद्रजीत से योजना भवन में स्थित उनके कार्यालय कमरा नंबर 207 में मिलकर आईटी सचिव आनंदी के नाम का नोटिस दिया । इसके बाद यह नोटिस आईटी सचिव को सर्व कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि ED की टीम राजस्थान में अब पहले से अधिक सक्रिय होकर संबंधित अधिकारियों को नोटिस उनके घरों पर ही भेज रही है। बताते है कि आई टी विभाग से निलंबित संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव ने अलमारी से मिलें नगद पैसे और सोने के बारे में कई जानकारियां ED को दी है।