Uproar in Rapper’s Show : IIT BHU के उत्सव में रैपर ‘रफ़्तार’ के शो में हंगामा!

बाहरी लोगों की भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ी, रफ़्तार ने मंच छोड़ा!

436

Uproar in Rapper’s Show : IIT BHU के उत्सव में रैपर ‘रफ़्तार’ के शो में हंगामा!

Banaras : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) के BHU कैंपस में रविवार रात भारी हंगामा हुआ। ‘काशीयात्रा’ कार्यक्रम के दौरान रैपर रफ्तार को अपना कार्यक्रम बंद करके मंच को छोड़ना पड़ा। IIT BHU के सांस्कृतिक उत्सव ‘काशीयात्रा’ के अंतिम दिन ये हंगामा हुआ। कॉन्सर्ट में आए रैपर रफ्तार ने एक ही गाना गया था कि बाहर से आए लोग बैरीकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने लगे। इससे मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी हो गई।
भीड़ जब बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने व्यवस्था अपने हाथ में ले ली। लाइव कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मौजूद लोगों पर लाठियां भी चलानी पड़ी। भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम को कैंसिल करने का निर्देश दिया।
IIT-BHU ग्राउंड में हो रहे तीन दिन के कार्यक्रम का रविवार को आखिरी दिन था। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू हुआ था और सिर्फ 2 घंटे बाद ही इसे बंद करना पड़ा। कार्यक्रम में बाहरी लोगों के लिए 700 से लेकर 900 रुपए तक का टिकट रखा गया।

IMG 20230123 WA0044
कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी। रफ्तार ने एक ही गाना गया था कि वहां मौजूद छात्रों सहित अन्य लोग बैरीकेडिंग तोड़ मंच की ओर आने लगे नजारा देख रफ्तार असहज हो गए। वे कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर ही मंच से उतर गए। फिर वो और उनकी टीम वापस अपने होटल चली गई। इसके बाद भीड़ इतनी उमड़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।   भीड़ के बेकाबू होने पर पहले तो पुलिस फोर्स ने मंच को अपने हाथ में लिया। माइक लेकर कार्यक्रम बंद होने की घोषणा की। साथ ही सभी को ग्राउंड खाली करने को कहा। भीड़ ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने लाठी पटक कर तितर-बितर किया।Uproar in Rapper’s Show : IIT BHU के उत्सव में रैपर ‘रफ़्तार’ के शो में हंगामा!

बाहरी लोगों की भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ी, रफ़्तार ने मंच छोड़ा!

Banaras : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) के BHU कैंपस में रविवार रात भारी हंगामा हुआ। ‘काशीयात्रा’ कार्यक्रम के दौरान रैपर रफ्तार को अपना कार्यक्रम बंद करके मंच को छोड़ना पड़ा। IIT BHU के सांस्कृतिक उत्सव ‘काशीयात्रा’ के अंतिम दिन ये हंगामा हुआ। कॉन्सर्ट में आए रैपर रफ्तार ने एक ही गाना गया था कि बाहर से आए लोग बैरीकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने लगे। इससे मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी हो गई।
भीड़ जब बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने व्यवस्था अपने हाथ में ले ली। लाइव कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मौजूद लोगों पर लाठियां भी चलानी पड़ी। भेलूपुर एसीपी प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम को कैंसिल करने का निर्देश दिया।
IIT-BHU ग्राउंड में हो रहे तीन दिन के कार्यक्रम का रविवार को आखिरी दिन था। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू हुआ था और सिर्फ 2 घंटे बाद ही इसे बंद करना पड़ा। कार्यक्रम में बाहरी लोगों के लिए 700 से लेकर 900 रुपए तक का टिकट रखा गया।
कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ी। रफ्तार ने एक ही गाना गया था कि वहां मौजूद छात्रों सहित अन्य लोग बैरीकेडिंग तोड़ मंच की ओर आने लगे नजारा देख रफ्तार असहज हो गए। वे कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर ही मंच से उतर गए। फिर वो और उनकी टीम वापस अपने होटल चली गई। इसके बाद भीड़ इतनी उमड़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।   भीड़ के बेकाबू होने पर पहले तो पुलिस फोर्स ने मंच को अपने हाथ में लिया। माइक लेकर कार्यक्रम बंद होने की घोषणा की। साथ ही सभी को ग्राउंड खाली करने को कहा। भीड़ ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने लाठी पटक कर तितर-बितर किया।