बड़वानी महिला अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों का हंगामा

ड्यूटी डॉक्टर ने लगाया मारपीट का आरोप

779

बड़वानी महिला अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों का हंगामा

बड़वानी- धार जिले के गंधवानी निवासी राजेश पिछोडकर ने पत्नी को प्रसव के बाद हुई नवजात की मौत को लेकर महिला अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया राजेश ने बताया की उनकी पत्नी संध्या उम्र 26 वर्ष को पानी का रिसाव होने के चलते मंगलवार को गंधवानी से बड़वानी महिला अस्पताल रैफर किया गया था

जंहा से कल शाम उन्हें सब कुछ नार्मल बताकर कल डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन उनकी पत्नी की रात को तबियत बिगड़ी जिसे फिर निजी चिकित्सक को बताया तो उन्होंने वापस बड़वानी जाने को कहा जब सुबह वे पत्नी को लेकर आए तो यंहा पत्नी की नार्मल डिलेवरी हो गई लेकिन नवजात की मौत हो गई वन्ही इस मामले में ड्यूटी डॉक्टर का कहना है की महिला को पेन नही आ रहे थे सबकुछ नार्मल था इसलिए डिस्चार्ज किया था अगर कुछ परेशानी थी तो परिजन या महिला ने बताना था रात में भी पैन आए तो तुरंत लाना था लेकिन ये लोग सुबह आए और प्रसव के बाद नवजात की मौत पर हंगामा भी किया और ड्यूटी डॉक्टर के साथ बदतमीजी तो की ही साथ ही थप्पड़ भी मारे हालांकि हंगामे के बाद फिलहाल पुलिस मौके पर है मामला फिलहाल शांत है