सेंधवा में धर्मांतरण को लेकर बवाल, प्रकरण दर्ज

404

सेंधवा में धर्मांतरण को लेकर बवाल, प्रकरण दर्ज

बड़वानी: बड़वानी जिले के सेंधवा में कथित रूप से धर्मांतरण किए जाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। धर्मांतरण के आरोपों से लोगों ने इनकार किया लेकिन इस दौरान कुछ लोगों की पिटाई हो गई।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आज ईसाई समुदाय द्वारा कथित तौर पर धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के चलते हुई मारपीट पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है.

सेंधवा शहर थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया कि विजय डाबर , गन्दास और एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर की शिकायत पर आज रात अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज अभिनव कॉलोनी में एक मकान में धर्मांतरण की शिकायत को लेकर हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंचे थे। वहां सात पुरुष और दो महिलाएं प्रेयर कर रहे थे और करीब 15 लोग उपस्थित थे। हिन्दू संगठनों के धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किये जाने पर गई पुलिस ने सभी व्यक्तियों को शहर थाने पर लाकर पूछताछ की।

उन्होंने कथनों के आधार पर बताया कि वह अपनी स्वयं की इच्छा, बिना दबाव और धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर प्रेयर कर रहे थे।

इसी बीच तीन लोगों की कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की, जिससे उन्हें मामूली चोटे आई।

घटना के चलते कांग्रेस और जयस के नेता पुलिस थाने में इकट्ठे हो गए और उन्होंने पिटाई करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि एक भाजपा नेता के खिलाफ एक महिला को अपशब्द बोलने को लेकर शिकायत की जांच की जा रही है।

उधर घटना का पता चलने पर सेंधवा के विधायक मोंटू सोलंकी ने शहर थाने में पहुंचकर भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ दे रही है। मोंटू सोलंकी का सार्वजनिक तौर पर तीन दिन में यह दूसरा प्रदर्शन है। हाल ही में एक निजी अस्पताल के विरुद्ध भी उन्होंने एक आदिवासी बुजुर्ग का गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक प्रदर्शन किया था। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोप का पुरजोर तरीके से विरोध किया था और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर काफी बहस भी छिड़ी थी।