UPSC Secretary Gets Reemployment: 1987 बैच की IAS अधिकारी को मिला 1 साल का रीइंप्लॉयमेंट

518

UPSC Secretary Gets Reemployment: 1987 बैच की IAS अधिकारी को मिला 1 साल का रीइंप्लॉयमेंट

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1987 बैच की तेलंगाना कैडर की अधिकारी वसुधा मिश्रा को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में सेक्रेटरी के रूप में 1 साल का Reemployment मिला है।

IMG 20230209 132905

वे 28 फरवरी 2023 को रिटायर हो रही है और उन्हें इस अवधि के बाद एक और साल यानी 29 फरवरी 2024 तक का Reemployment दिया गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर दिये गए इस Reemployment में उनकी पे स्केल केन्द्र सरकार के सेक्रेटरी के समान रहेगी।