CM से UPSC की Second Topper जाग्रति ने की भेंट, शिवराज ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

1116

Bhopal MP: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज UPSC में राष्ट्रीय स्तर पर Second Topper भोपाल की जाग्रति अवस्थी ने निवास पर भेंट की।
जाग्रति की माता श्रीमती मधुलता तथा पिता श्री सुरेश चंद्र अवस्थी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जागृति को पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी तथा उनके सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को पौधा भेंट कर जाग्रति ने उनका अभिवादन किया। बाद में सीएम शिवराज और जाग्रति ने पौधारोपण किया।

देखिए इस अवसर के वीडियो