‘परेल चा राजा’ की आरती में शामिल हुईं उर्मिला

589

देश में इन दिनों गणपति उत्सव की खूब धूम मची हुई है। आपको बता दें कि मुंबई में हर बार की तरह गणेश जी की पूजा अर्चना खूब धूमधाम से की जा रही है और स्टार्स भी बप्पा के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं।

f28ef773a400ccae6c84b6e974a2732109caf777287d58e1464fab95e5f609b4 1

कई सेलेब्स हैं जो मंदिरों में जाकर गणेश आरती में शामिल हो रहे हैं।इन सभी के बीच बीते बुधवार एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को परेल चा राजा की महा आरती में शामिल हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।