Uttarakhand Bus Accident: CM शिवराज उच्च स्तरीय दल के साथ खुद जा रहे हैं उत्तराखंड,मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता

1297
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

Uttarakhand Bus Accident: CM शिवराज उच्च स्तरीय दल के साथ खुद जा रहे हैं उत्तराखंड,मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता

भोपाल: उत्तराखंड में चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जा रही बस दुर्घटना में 25 तीर्थयात्रियों की मौत की खबर के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी दुखी हैं। वह अभी रात में ही उच्चस्तरीय दल के साथ उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उनके साथ मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और चार वरिष्ठ अधिकारी भी जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ लगातार संपर्क में है। उनसे घायलों के उपचार और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी रात में उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।

रात को देहरादून में पूरे रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री सुबह होते ही उत्तरकाशी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।ज्ञात रहे कि इस बस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 25 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है और 3 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हैं।