
Uttarakhand Rain: उफनती नदी में बीचोबीच बिजली का खंभा पकड़ घंटों लटका रहा शख्स,देखिये वीडियो!
Uttarakhand Rain: देहरादून के नंदा की चौकी इलाके में एक युवक टोंस नदी की बाढ़ में फंस गया। वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।
देहरादून: देहरादून जल सैलाब के कई खौफनाक वीडियो भी सामने आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उत्तराखंड में एक बार फिर नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कई घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते टोंस नदी अपने उफान पर है। इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक कई घंटे से बिजली के खंभे से लटका हुआ दिख रहा है। नीचे नदी की लहरे भयंकर नजर आ रही हैं। एसडीआरएफ की टीम को जैसे ही जानकारी हुई, बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को तार के सहारे लिफ्ट कराके सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। इस दौरान नदी किनारे खड़े लोग खुशी के मारे तालियां बजाते रहे।
ये मामला नंदा की चौकी इलाके का है। भारी बारिश की वजह से टोंस नदी में जलस्तर बढ़ गया। लहरें तेज आवाज के साथ बहने लगीं। जलधारा के बीच में फंसा एक युवक जान बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। वह कई घंटे तक पोल पर लटका रहा। नदी किनारे मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। तत्काल एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर भेजी गई।
बचावकर्मी तार के सहारे बीच नदी में मौजूद पोल तक पहुंचे। उन्होंने कई घंटे से लटके युवक के गले में तार लपेटा और वह नदी के किनारे तक घिसटते हुए पहुंच गया। युवक की जान बचते देखकर वहां मौजूद जनता खुशी से निढाल हो गई। लोगों ने तालियां बजाकर बचावकर्मियों की बहादुरी की तारीफ की।
100 से ज्यादा लोग बचाए जा चुके
गौरतलब है कि सोमवार देर रात बादल फटने से देहरादून के पर्यटक स्थलों सहस्त्रधारा और टपकेश्वर महाराज में काफी नुकसान हुआ। सहस्त्रधारा में मलबा आने से जहां बड़े होटलों समेत कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं टपकेश्वर महाराज मंदिर में शिवलिंग पानी में डूब गया। 100 से ज्यादा फंसे लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
आवारा सांड ने ली 55 साल के व्यापारी की जान, पीछे से सींग मारकर उछाला





