Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल में फंसे 40 मजदूरों से संपर्क स्थापित, घटना स्‍थल पर पहुंचे CM धामी

567
Uttarkashi Tunnel Collapse

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल में फंसे 40 मजदूरों से संपर्क स्थापित, घटना स्‍थल पर पहुंचे CM धामी

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल सुबह एक निर्माणाधीण टनल का एक हिस्सा टूट गया. जिसके बाद टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रातभर मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन चलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनल में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. घटना स्‍थल पर पहुंचे CM धामी ने कहा कि है टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क स्थापित हो गया है।

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग कल सुबह लगभग 5 बजे आंशिक रूप से ढह गई, जिससे 40 कर्मचारी अंदर फंस गए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव का स्थलीय निरीक्षण करने और कल से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करने सिलक्यारा पहुंचे.

Also Read: Kissa-A-IAS: 7 गोली खाई, चेहरा और आंख ख़राब हो गई, फिर ऐसे बने IAS अफसर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, “सभी विशेषज्ञ एजेंसियां श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का काम कर रही हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता है कि सभी 40 श्रमिकों को बाहर निकाला जाए। हम उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है… अच्छी बात ये है कि उनसे(श्रमिकों से) संपर्क स्थापित हो गया है.”

 

राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और पुलिस द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल 24 घंटे का समय हो गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 15 से 20 मीटर तक मलबा बाहर निकल गया है.