V Hekali Zhimomi Gets Additional Charge: 1996 बैच की IAS अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

467

V Hekali Zhimomi Gets Additional Charge: 1996 बैच की IAS अधिकारी को मिला अतिरिक्त प्रभार

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में यूपी कैडर की 1996 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी वी हेकाली झिमोमी , जो वर्तमान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

Screenshot 20250712 231927 717

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 22 मई, 2025 से छह महीने के लिए या नियमित नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक – जो भी पहले हो, झिमोमी को अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।