
MP के 14 जिलों में औद्योगिक भूखंड खाली, MPIDC ने निवेशकों से बुलाए प्रस्ताव
भोपाल : मध्यप्रदेश में उद्योग, कारखाने लगाने के इच्छुक निवेशकों के लिए अच्छी खबर है औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अधीन एमपी इंडस्ट्रीयल डेवपलमेंट कार्पोरेशन ने इन भूखंडों के वितरण के लिए पूरे देशभर के निवेशकों से आवेदन बुलाए है।
एमपी इंडस्ट्रीयल डेवपलमेंट कार्पोरेशन भोपाल द्वारा एनाइर्टी 11-01 के माध्यम से बुरहानपुर, खरगौन, झाबुआ, इंदौर, खंडवा, धार में उपलब्ध कई छोटे बड़े भूखंड और एवं एनआईटी 11 -02 के माध्यम से रीवा, मैहर, सतना, सिंगरौली, भोपाल, मुरैना, ग्वालियर और भिंड जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक प्रयोजन के भूखंड हेतु उपलब्ध भूखंडों को लेकर ई टेंडर कम आॅक्शन के माध्यम से भूखंड आवंटन करने इच्छुक निवेशकों से आवेदन बुलाए है।
एमपी ई टेंडर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर 21 नवंबर 2025 से प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।क्लास 3 डिजिटल सिग्नेचर धारक निवेशक ई बिडिंग में भाग ले सकेंगे। ये भूखंड पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। उद्योगपतियों द्वारा यहां भूखंड लेने पर खुलने वाले उद्योगों में न केवल निवेश आएगा बल्कि यहां रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ सकेंगी। इन उद्योगों से जुड़े सहायक उद्योग भी यहां खुल सकेंगे और निर्यात की संभावनाएं भी इन उद्योगों के जरिए बढ़ सकेंगी।





