बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन पर लगा बड़ा आरोप, अब तक Vaccination नहीं करवाने वाले परिवार के सदस्यों का किया राशन कार्ड जप्त करने और बिजली कनेक्शन के साथ काटा गया नल कनेक्शन, कहीं-कहीं पर देखने में आ रहा है लोग वैक्सीन लगाने के लिए आनाकानी कर रहे हैं कहीं-कहीं पर हो सकता है हमारी टीम द्वारा भी सख्ती की गई होगी ऐसा कुछ हुआ होगा तो जांच कराई जाएगी और अगर नल काटने की बात है तो तत्काल नल जुड़वा दिया जाएगा|
Badwani MP: बड़वानी (वैक्सीनेशन) Vaccination महा अभियान के दिन आज बड़वानी में बड़ा अजब नजारा सामने आया। यहां के पूजा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले वाहिद खान जिसके परिवार में 3 सदस्य रहते हैं, उनका आरोप है कि आज सुबह एसडीएम सीएमओ सहित वैक्सीन लगाने वाली टीम हमारे घर पहुंची और हमसे इनकी जानकारी ली जब हमने कहा कि हम लोगों ने एलर्जी के इलाज चलने के चलते अब तक वैक्सीन नहीं लगाई है तो उन्होंने हमें वैक्सीन लगाने का कहा हमने कहा कि 28 तारीख को हम वैक्सीन लगवा लेंगे तो टीम द्वारा हमें आज ही वैक्सीन लगाने का दबाव डाला।
Also Read: Suspended IPS अधिकारी के पास से मिली Crores की संपत्ति, Money…
जब हम तैयार नहीं हुए तो हमारे घर की बिजली नल कनेक्शन काट दिया और हमारा राशन कार्ड जप्त कर लिया।
जब हमने एसडीएम घनश्याम धनगर से इस बारे में बात करी तो उन्होंने मामले की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि हमारी टीम जो प्रयास कर रही है उससे लोग वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं लेकिन कहीं-कहीं लोग वैक्सीन लगाने में आनाकानी कर रहे हैं तो हो सकता है हमारी टीम के द्वारा नहीं कहीं सख्ती की गई होगी या ऐसा कुछ हुआ होगा तो मामले की जांच कराई जाएगी और अगर कहीं पर नल काटने के बात आई तो तत्काल नल जुड़वा दिया जायेगा।
देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, आबिदा शेख (पीड़ित)-
देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, फरीदा शेख (पीड़ित)-
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-
Also Read: GST काउंसिल की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर फैसला नहीं!