Vaidhya Assumed Charge As Collector Vidisha: बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा कलेक्टर का कार्य भार ग्रहण किया

964

Vaidhya Assumed Charge As Collector Vidisha: बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा कलेक्टर का कार्य भार ग्रहण किया

विदिशा: विदिशा जिले के नवागत कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज कार्य भार ग्रहण किया। वैद्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2014 बैच के अधिकारी है।निवर्तमान कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने उन्हें विधिवत कार्य भार सौंपा।

नवागत कलेक्टर श्री वैद्य को गुलदस्ता भेंट कर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट,अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारियों का परिचय कराया।