
Breaking
Vaishali Case : वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला राहुल गिरफ्तार!
Indore : दो दिन पहले टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने वैशाली के पड़ोसी राहुल नवलानी (Rahul Navlani) और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया है। घटना के बाद से ही दोनों फरार हो गए थे। आज पुलिस ने दिनों को गिरफ्तार कर लिया।
एक्ट्रेस के घर से मिले सुसाइड नोट में इस बात का खुलासा हुआ था कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा वैशाली को पिछले ढाई सालों से टॉर्चर कर रहे थे। इस वजह से तंग आकर एक्ट्रेस ने अपनी जान दे दी थी। इस बीच इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्रा ने राहुल के गिरफ्तार होने की जानकारी दी है।
वैशली ठक्कर ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। निधन के बाद वैशाली के कई करीबी दोस्तों ने भी राहुल का नाम लेकर बड़े खुलासे किए हैं। राहुल शादीशुदा था, लेकिन वो एक्ट्रेस को कई सालों से परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं, शादी का दबाव बनाते हुए एक्ट्रेस के इंटीमेट फोटोज को लेकर उसे धमकी दे रहा था। जिसका बता उसकी पत्नी को भी था।





