Vaishali Suicide Case : वैशाली हत्याकांड के दोनों आरोपी फरार, लुक आउट नोटिस जारी!

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस सुराग निकाल रही

817

Vaishali Suicide Case : वैशाली हत्याकांड के दोनों आरोपी फरार, लुक आउट नोटिस जारी!

Indore : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने इसके लिए तीन टीमें गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के लोकेशन का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की पूछताछ की है।
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या से जुड़े मामले में वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट के बाद यह साफ हो गया कि राहुल नवलानी और पत्नी दिशा नवलानी का टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने में अहम भूमिका रही। जिसे लेकर पुलिस ने दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। जानकारी मिलते ही राहुल अपनी पत्नी दिशा के साथ कार में फरार हो गया।
पुलिस ने इस मामले में तीन टीमें गठित की है। जिसमें दो टीमें राजस्थान और महाराष्ट्र की तरफ रवाना की गई हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रही है की आरोपी किस और भागे हैं।

लुक आउट नोटिस जारी
मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप करने में लगे हैं। डीसीपी अमित तोलानी के नेतृत्व में एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया पूरी जांच को मॉनिटर कर रहे हैं। एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह ने बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर उन पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने वैशाली ठक्कर द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में दोषियों पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने इसे घृणित और दर्दनाक बताया। उन्होंने दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बताया गया कि दोषियों के विरूद्ध इनाम घोषित किया गया है। साथ ही लुकआउट नोटिस जारी कर देश के सभी विमानतलों को सूचना दी गई है। दोषियों की तलाश में देश के अलग-अलग शहरों में टीमें रवाना की गई।