Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में पिछड़ा जबलपुर, अब फिर तैयारी शुरू! 

प्रधानमंत्री के जबलपुर-इंदौर ट्रेन को झंडी दिखाने आने की संभावना!   

1018

Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में पिछड़ा जबलपुर, अब फिर तैयारी शुरू! 

Jabalpur : महीनेभर पहले जमकर हल्ला हुआ था कि जबलपुर-इंदौर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ ट्रेन चलेगी। लेकिन, ये बात हल्ले में गायब हो गई। जो ट्रेन इन रूट पर चलना थी, वो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलना शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना भी कर दिया।

पहले माना जा रहा था कि इंदौर से जबलपुर और इंदौर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन सबसे पहले चलेगी। लेकिन, इंदौर ताकता रह गया और वंदे भारत की सौगात भोपाल को मिल गई। इस मुद्दे पर लोगों सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी दिखाया। इसका नतीजा ये हुआ अब फिर जबलपुर-इंदौर ट्रेन की तैयारी की जाने लगी है।

जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन की तैयारी जबलपुर रेल मंडल जनवरी माह से कर रहा था। पर, सारी तैयारियों उस वक्त धरी रह गईं, जब इस ट्रेन को जबलपुर की बजाए भोपाल से निजामुद्दीन के बीच चला दिया गया। जानकारी के मुताबिक अब फिर जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी जबलपुर में तेज हो गई।

इस बार जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक शील खुद इन तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्रेन चलाने की तैयारियों का लगातार जायजा लेने के लिए जबलपुर स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मंडल के ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, कमर्शियल विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद तय किया गया है कि वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफार्म एक की बजाए छह से चलाया जाएगा, जिसके बाद अब इस प्लेटफार्म तक सभी तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा हैं।

अब जबलपुर आ सकते हैं पीएम

डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म छह की वीआइपी एंट्री से लेकर पार्किंग समेत अन्य जगह का जायजा लिया। जानकारियां बताती हैं कि मई माह में वंदे भारत ट्रेन का रैक जबलपुर को मिल सकता है और इसी माह ट्रेन को चलाने की भी तैयारी है। ट्रेन जबलपुर से रवाना होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।