अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, 06 मरे, 10 घायल

864

अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, 06 मरे, 10 घायल

कर्नाटक से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रहे एक वाहन की ट्रक से जोरदार टक्कर में छह श्रृद्धालुओं की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए । पुलिस के अनुसार कर्नाटक से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 2 महिलाओं समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए ।
चार की हालत बताई जा रही है नाजुक
पुलिस के अनुसार घायल लोगों में से चार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह सभी श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को वाहन से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

सीएम योगी ने घटना जताया दुख
बहराइच में हुई इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम के कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, मुख्यमंत्री ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।